LIC की धांसू पॉलिसी, एक बार के निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी 14000 रुपए की पेंशन, जाने डिटेल:— नमस्कार दोस्तों, आपको पता ही होगा कि एल आई सी हमारे देश की सबसे जाना पहचानी कंपनी हैं और आज हर कोई इससे जुड़ा हुआ हैं। यह कंपनी इन सभी को लाभ देने के लिए कई प्रकार की योजनाए बनाती हैं। अगर आप इनसे जुड़े हुए है तो आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आईए इसके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं !!
LIC Jeevan Akshay Policy:– आज हमारे देश में सरकारी कंपनियों के साथ साथ निजी कंपनियों में भी बहुत सारे लोग कम करते है। सरकारी कर्मचारियों को रिटारमेंट के बाद पेंशन मिलती हैं लेकिन निजी कंपनी के कर्मचारियो की यह समस्या हो सकती हैं। जिसके लिए LIC कंपनी काम आ सकती हैं। इस पालिसी में निवेश के बाद आपको बीस हजार रुपये की पेंशन मिलती हैं।
पॉलिसी की सारी डिटेल !!
- इस पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय पॉलिसी है जिसमे आपको एक बार निवेश करना होता है। और आपको बाद में हर महीने, तिमाही या फिर 1 साल बाद आपको पेंशन मिलती हैं।
- अगर निवेश करने वाले शक्श की आयु 75 साल है तो उसको एक साथ 610800 रुपये जमा कराने होते है।
- और उसको सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, 6 महीने में 37 हजार 35 रुपये और 3 महीने में 18225 रुपए की पेंशन मिलेगी।
- जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत आपको सालाना 14000 रुपये पेंशन मिलती हैं और यह पॉलिसी धारक की मौत होने तक मिलती हैं।
- इस पालिसी के द्वारा आप अपना बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं। इसमे आपको एक साथ 4072000 रुपये निवेश करने हैं
- और हर महीने आपको 20000 रुपये मिलेंगे। और साथ ही आप लोन भी ले सकते हैं, LIC Jeevan Akshay Policy
अगर आपको हमारी POST अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताए