Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान की सभी बालिकाओं को अब मुफ्त में मिलेगी स्कूटी ऐसे करें योजना में आवेदन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा काला बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरुआत गई है जिसके अंतर्गत राज्य के बालिकाओं को सरकार फ्री में स्कूटी देवी ताकि उनको अपने स्कूल में आने-जाने में यातायात समस्याओं का सामना करना पड़े इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की बालिकाओं को ही मिलेगा जैसा की आप लोगों को मालूम है कि कई लड़कियां ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana क्या है काला बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के बालिकाओं को सरकार फ्री में स्कूटी प्रदान करेगी ताकि उन्हें स्कूल आने जाने में यातायात के साधनों के दिक्कतों का सामना करना पड़े और कई बालिका ऐसी हैं जिनके घर से उनका विधालय काफी दूर है ऐसे में उन्हें आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है उन्हें भी सरकार यहां पर स्कूटी प्रदान करेगी ताकि उनके यातायात के समस्याओं का हल किया जा सके !!

कौन से विषय से पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को स्कूटी मिलेगी ● विज्ञान विषय में पढ़ाई करने वाली 40% से अधिक बालिकाओं को यहां पर स्कूटी दिया जाएगा !! ● कॉमर्स विषय में पढ़ाई कर रही है पढ़ने वाली बालिकाओं को 5% स्कूटी का वितरण किया जाएगा !! ● Arts विषय में अगर कोई बालिका पढ़ाई कर रही है 55% स्कूटी वितरण किया जाएगा !! ● वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग पढ़ाई कर रही है तो बालिकाओं को 7% से ज्यादा स्कूटी दीजिए आएगी !!

कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ● बालिका के पिछले वर्ष की अंक तालि ● छात्र का फोटो एवं सिग्नेचर ● जन आधार कार्ड ● जहां पर आप पढ़ाई कर रहे हैं उससे संबंधित डॉक्यूमेंट होने चाहिए ● आधार कार्ड ● छात्रा का जाति प्रमाण पत्र ● परिवार का आय प्रमाण पत्र ● बैंक का पासबुक

काला भाई भील मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता ● राज्य के स्कूल में अगर कोई छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ रही है तो छात्रा को 65% से ज्यादा अंक प्राप्त होने चाहिए !! ● छात्रा केंद्रीय बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करती है तो उस स्थिति में छात्रा को 75% से ज्यादा अंक होने चाहिए !! ● इसके अलावा वर्तमान समय में किसी कॉलेज में पढ़ाई करती हो !! ● अगर कोई छात्रा महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही है उसे नियमित रूप से कॉलेज जाना होगा तभी जाकर उसको योजना का लाभ मिलेगा !! ● आवेदन करने वाली छात्रा वर्तमान समय में महाविद्यालय में स्नातक की डिग्री के लिए पढ़ाई करती हुई होनी चाहिए और छात्रा का नियमित रूप से कॉलेज जाना आवश्यक है !! ● पहले से अगर किसी केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू की गई कोई फ्री स्कूटी योजना का लाभ ले रही है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा !! ● आवेदन करने वाले बालिका की पारिवारिक आय ₹150000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए !!

काली बाई भील मेधावी छात्र योजना में आवेदन कैसे करें योजना में आवेदन करने के लिए आप किसी भी जन सेवा केंद्र में ई-मित्र के पास जा सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन संबंधित प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ऐसे में आप दो तरीके से यहां पर आवेदन कर सकते हैं उनमें से किसी एक का चयन कर ले और आप अपने आवेदन को पूरा कर योजना का लाभ ले सकते हैं !!

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान की सभी बालिकाओं को अब मुफ्त में मिलेगी स्कूटी ऐसे करें योजना में आवेदन, इस पेज की सम्पूर्ण जानकारी के लिए Swiper Up करें

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान की सभी बालिकाओं को अब मुफ्त में मिलेगी स्कूटी ऐसे करें योजना में आवेदन, इस पेज की सम्पूर्ण जानकारी के लिए Swiper Up करें