WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Trending News

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, नहीं भरना होगा बिजली का बिल

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, नहीं भरना होगा बिजली का बिल
Written by Team HCC
Pradhan Mantri Suryoday Yojana:— 25 साल तक मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली। राजस्थान में सौर ऊर्जा: पश्चिमी राजस्थान और खासकर बीकानेर का इलाका रेतीला है और यहां साल के 365 दिनों में से 325 दिन तेज धूप रहती है। इसके अलावा यहां निजी और सरकारी दोनों तरह की जमीनें बहुतायत में हैं. इसके चलते देश की कई नामी कंपनियां यहां अपने प्लांट लगा रही हैं।राजस्थान में 300 यूनिट बिजली मुफ्त: राजस्थान के लोगों को बिजली बिल भरने की चिंता से मुक्ति मिलने वाली है। अब लोग 25 साल तक हर महीने 300 यूनिट बिजली की खपत कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. फिलहाल 300 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को करीब दो हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं. वह भी तब जब सरकार रियायती दरों पर बिजली मुहैया करा रही है.प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत राज्य सरकार जल्द ही लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने जा रही है. इसके लिए मकान मालिक से कोई भी राशि नहीं ली जाएगी!

यह भी पड़ें..


50 हजार परिवारों को होगा फायदा

केंद्र सरकार की सूर्योदय योजना को लागू करने के लिए नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर वेबसाइट पर इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे बीकानेर के लगभग 50 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। इन 50 हजार परिवारों में वे लोग शामिल होंगे जिनका बिजली बिल हर महीने 300 यूनिट या उससे कम आता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में लेखानुदान बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ राज्य के करीब पांच लाख परिवारों को दिया जाएगा.

छत पर 3 से 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे

इस योजना के तहत पात्र घरों की छतों पर 3 से 5 किलोवाट के सोलर पैनल मुफ्त में लगाए जाएंगे। एक किलोवाट का पैनल 4 से 5 यूनिट बिजली पैदा करता है। ऐसे में अगर तीन से पांच पैनल लगाए जाएं तो रोजाना 12 से 20 यूनिट बिजली पैदा होगी और एक महीने में 600 यूनिट तक बिजली पैदा होगी.

उत्पादित 600 यूनिट बिजली में से 300 यूनिट मकान मालिक को मुफ्त दी जाएगी और बाकी यूनिट सरकार खुद लेगी। 300 यूनिट तक बिजली खपत पर मकान मालिक को कोई भुगतान नहीं करना होगा और इससे अधिक खपत पर सामान्य दरों पर बिल का भुगतान करना होगा।

बीकानेर क्षेत्र बना सोलर हब

पश्चिमी राजस्थान और विशेषकर बीकानेर का क्षेत्र रेतीला है और यहाँ साल के 365 दिनों में से 325 दिन तेज़ धूप रहती है। इसके अलावा यहां निजी और सरकारी दोनों तरह की जमीनें बहुतायत में हैं. इसके चलते देश की कई नामी कंपनियां यहां अपने प्लांट लगा रही हैं। भारत सरकार की एमएनआरई की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान की कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 7,738 मेगावाट है और इस क्षमता के बाद राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।


राजस्थान की सभी महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं:– Yes/No

Important Links

Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now

Latest Education News Update 

Latest Jobs Update
Latest Exams Syllabus
Latest Admit Card
Latest Results
Latest Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

 About Us  | Contact Us    |  Privacy Policy    |  Disclaimer   

Disclaimer- helpcustomercare.in पर सूचना विभिन्न विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट से एवं इंटरनेट पर मौजूद टॉप न्यूज़ वेब पोर्टल एवं विभिन्न ब्लॉग / वेबसाइट से सूचना प्राप्त करते हैं। helpcustomercare.in पर सभी प्रकार की सटीक जानकारी देने का प्रयास रहता है। फिर भी किसी भी प्रकार की सूचना में त्रुटि(Error) होने पर helpcustomercare.in की जिम्मेदारी नहीं होगी
helpcustomercare.in-All Rights Reserved